Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना वायरस की बढ़त से बेंगलुरु के श्मशान घाट पर लग रही एंबुलेंस की कतार

श्मशान घाट पर एंबुलेंस की कतार

श्मशान घाट पर एंबुलेंस की कतार

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों ने खतरनाक रूप ले लिया है। कोरोना वायरस की वजह से बेंगलुरू में इतनी मौतें हो रही हैं कि इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। शहर के अलग-अलग इलाकों से आ रहीं एंबुलेंस शवदाह गृह के बाहर कतार में खड़ी हैं और कई-कई घंटों का समय लग रहा है।

कोरोना मरीजों को अब मिलेगी वीआईपी सुविधा, 2000 रुपये करना होगा भुगतान

बेंगलुरु के इस इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में कोरोना से होने वाली मौत के साथ ही दूसरी वजहों से होने वाली मौत के बाद शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि एक ही जगह पर सामान्य रूप से होने वाली मौत और कोरोना मरीजों के शव का अंतिम संस्कार किए जाने से दिक्कत बढ़ गई है।

कोरोना मरीज के शव का अंतिम संस्कार होने के बाद कुछ देर के लिए दूसरे शव को आने से रोक दिया जाता है। ऐसे में शवदाह गृह के बाहर वाहनों की लंबी कतार लगती जा रही है।

बृहत बैंगलोर महानगर पालिका (BBMP) के आंकड़ों के ​मुताबिक बेंगलुरु में 1 मई से 17 जुलाई तक 4,278 लोगों की मौत के मामले सामने आ चुके है। महानगर पालिका की ओर से दिए गए आंकड़ों में कोरोना के साथ सामान्य मौत के आंकड़ों को भी रखा गया है।

 

Exit mobile version