Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब घर बैठे करें आधार को बैंक अकाउंट से लिंक, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Fake Aadhaar card

Fake Aadhaar card

अगर आपकी भी इंटरनेट बैंकिंग या बैंकिंग के जुड़े कोई भी काम करने में आपको दिक्कत आ रही है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आजकल सरकार आधार (Aadhaar) को पैन और बैंक अकाउंट से जोड़ने पर जोर दे रही है. ऐसे में अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक्ड नहीं है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप अपने आधार (Aadhaar) को बैंक अकाउंट से खुद घर बैठकर भी कर सकते हैं.

आप घर बैठकर ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के जरिए बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं. आईये जानते हैं कैसे.

आधार (Aadhaar) को बैंक से लिंक करना क्यों है जरूरी?

RBI के मुताबिक, बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ना जरुरी है. क्योंकि मनी लाउंडरिंग के थर्ड अमेंडमेंट एक्ट 2019 के मुताबिक, अगर आप किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक्ड होना जरुरी है. ये एक जरूरी KYC डॉक्यूमेंट में से एक है.

ऐसे करें ऑनलाइन आधार (Aadhaar) लिंक

सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

अब अपनी इंटरनेट बैंकिंग को लॉगिन करें.

अब My account सेक्शन में जाएं और अपडेट आधार विथ बैंक अकाउंट करें.

आधार अपडेट करने के लिए एक बार फिर अपना लॉगिन पासवर्ड डालें.

यहां आधार नंबर डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. अब आपका आधार बैंक से लिंक हो जायेगा.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7.33 करोड़ की धनराशि अवमुक्त

ऐप से ऐसे लिंक होगा आधार (Aadhaar)

अगर आप बैंक एप्लीकेशन का इस्तेमाल आधार को लिंक करने के लिए कर रहे हैं तो अपनी ऐप पर लॉगिन करें.

अब माय अकाउंट पर जाएं और आधार डिटेल चेक करें.

अगर अपडेट नहीं है तो अपडेट डिटेल्स पर क्लिक करें.

अब अपना आधार नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.

आधार अपडेट होने के बाद आपको एक मेसेज मिलेगा.

Exit mobile version