Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Oscar 2022 के लिए नॉमिनेट हुई ‘शेरनी’ और ‘सरदार उधम’

कोरोना के कारण बॉलीवुड सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। थिएटर बंद हुए और फिर धीरे-धीरे फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट भी ठंडे बस्ते में जाने लगी। लेकिन इन सब के बीच भारतीय सिनेमा में अच्छी फिल्मों के प्रोडक्शन होता रहा। यहीं वजह है कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की 15 सदस्यों की जूरी ने अकादमी अवॉर्ड्स में भारत की एंट्री के लिए 14 फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट किया। 15 सदस्यों की जूरी की अध्यक्षता शाजी एन करन ने की।

ऑस्कर 2022 की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है। वहीं भारत की तरफ से ऑस्कर एंट्री के लिए जिन फिल्मों का चयन किया गया है उस लिस्ट में विद्या बालन की शेरनी और विक्की कौशल की उधम सिंह शामिल हैं। मिली जानकारी के तहत अगले साल होने वाले 94वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 14 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया है। अब अगर हम बात करें शेरनी और उधम सिंह फिल्म के बारे में तो यह दोनों ही फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं और दोनों को ही जबरजस्त प्रतिक्रिया मिली।

यूपी-गाजीपुर बॉर्डर NH-24 पर किसानों ने सर्विस लेन को खोला, राकेश टिकैत ने कही ये बात

आपको यह भी बता दें कि, 15 सदस्यों की ये जूरी मिलकर उस फिल्म को चुनेंगे जो अगले साल यानी 94वें अकादमी अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए दावेदारी पेश करेगी। 94वें अकेडमी अवॉर्ड अगले साल 27 मार्च को यूएस में होंगे। वहीं इसकी तैयारी हर देश में शुरू हो चुकी हैं। इसी अवॉर्ड्स फंक्शन के लिए फिल्मों को चुनने की प्रक्रिया कलकत्ता के भवानीपुर में शुरू हो गई है।

बताया जा रहा है, विद्या बालन की शेरनी और विकी कौशल की उधम सिंह के अलावा मलयालम फिल्म नायटू, तमिल फिल्म मंडेला समेत कुल 14 फिल्में शॉर्ट लिस्ट की गई हैं। आप सभी को पता ही होगा कि बीते साल मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को ऑस्कर में भेजा गया था लेकिन यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी।

Exit mobile version