Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाबोधि मंदिर परिसर में मिली शराब की बोतलें, पुलिसकर्मी के बैग से भी विहस्की बरामद

Mahabodhi temple

Liquor bottles found in Mahabodhi temple premises

बोधगया। छपरा में जहरीली शराब से 40 लोगों की मौत के बाद शराबबंदी को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। ऐसे में अब बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर (Mahabodhi temple premises) में शराब की दर्जनों बोतलें (Liquor bottles) मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

इसको लेकर पुलिस ने कहा कि बुधवार को बोधगया में महाबोधि मंदिर परिसर (Mahabodhi temple premises) से करीब एक दर्जन शराब की बोतलें तलाशी अभियान के दौरान बरामद की गईं।

पुलिस के अनुसार, कुछ बोतलें (Liquor bottles) बैरक और वहां तैनात पुलिसकर्मियों के मेस के पास झाड़ियों में मिलीं, जबकि कुछ बोतलें एक पुलिसकर्मी के बैग से बरामद की गईं हैं।

बता दें कि महाबोधि मंदिर (Mahabodhi temple ) में भारी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं जिस वजह से मंदिर में सुरक्षा पर जोर दिया जाता है। इस साल के अंत में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की संभावित यात्रा के कारण यह मंदिर सुर्खियों में है।

मंदिर परिसर में शराब की बोतलें मिलने के बाद गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा, ‘मंदिर परिसर में शराबबंदी के उल्लंघन के बारे में हमारे पास कुछ इनपुट थे। इसलिए तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान एक पुलिसकर्मी के बैग से लगभग आधा दर्जन शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। जबकि कुछ पुलिस कर्मियों के बैरक के पास बोतलें पाई गई हैं।’

बिहार में जहरीली शराब का कहर, अब तक 53 की मौत

उन्होंने कहा, ‘बोतलें खाली हैं और पुलिसकर्मी छुट्टी पर हैं, लेकिन हमने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है।’ एसएसपी ने कहा कि मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली सामग्री के साथ ही कुछ अवांछित वस्तुएं मंदिर परिसर में हो सकती हैं।

एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा, ‘महाबोधि मंदिर के प्रवेश द्वार पर उच्च सुरक्षा है और बिना स्कैन किए कुछ भी करने की अनुमति नहीं है। हो सकता है यह शराब उसी तरफ से गुजरा हो।’

बता दें कि बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है और नीतीश सरकार के इस कदम की राज्य में खासकर महिलाओं ने काफी सराहना की है।

Exit mobile version