Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब लूटने की मची होड़, साड़ी में बोतलें छिपाकर भागी महिलाएं

बिहार। कैमूर में गुरुवार की सुबह शराब (Liquor) से लदी कार पलट गई जिसके बाद कार में सवार शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीण कार में मौजूद घायलों को देखने की जगह शराब लूटने में व्यस्त हो गए।

महिला हो या पुरुष शराब (Liquor) लूटने की ऐसी होड़ मची की जिसे जितनी पेटी हाथ लगी वो लेकर वहां से फरार हो गया। कुछ महिलाएं तो शराब की बोतलों को साड़ियों में छुपा कर वहां से ले जाती हुई दिखीं। बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है।

शराब से भरा ट्रक पलटा तो बोतलें लूटने टूट पड़े गांव वाले, देखें Video

दरअसल बिहार का कैमूर जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। इस वजह से शराब की तस्करी को रोकने के लिए यहां चेकपोस्ट पर 24 घंटे एंटी लिकर टास्क फोर्स की तैनाती की गई है। एक-एक वाहनों की जांच कर ही उन्हें कैमूर में प्रवेश दिया जाता है लेकिन कार से शराब लूटते ग्रामीणों की तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है कि कितने बड़े पैमाने पर बिहार में शराब की तस्करी की जाती है।

मोहनिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ पथ पर गुरुवार की अहले सुबह मोहनिया से रामगढ़ की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। कार में शराब था इसलिए कार चालक और शराब माफिया मौके से फरार हो गए।

एसटीएफ ने किए चार तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख की शराब बरामद

कार में महंगी शराब होने की वजह से सुबह आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। कार से शराब की पेटी और शराब की बोतलों को महिला-पुरुष लेकर भागते दिखे। पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शराब माफिया उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हुए कैमूर में शराब की बड़े पैमाने पर तस्करी करते हैं।

हालांकि जब मौके पर पुलिस पहुंची तो शराब की पेटियों को लूटकर लोग वहां से नौ दो ग्यारह हो चुके थे। इस घटना को लेकर गांव के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच एक कार गुजर रही थी। दुर्गा मंदिर के आगे कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। सुबह होने के बाद अंधेरा छंटने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग शराब लूटकर भागने लगे।

Exit mobile version