बागपत। कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के गुराना गांव में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई 14 (1) गिरोहबंद व असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत 18.50 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की।
बड़ौत कोतवाली सीओ और एसडीएम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बुधवार को गुराना गांव में शराब माफिया संजय के आवास पर पहुंचे। पुलिस ने संजय की संपत्ति को कुर्क करने से पहले मुनादी कराई, जिसे सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसके दो मंजिला मकान और एक स्कूटी को कुर्क कर लिया है।
यह कार्रवाई डीएम राजकमल यादव के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई 14 (1) गिरोहबंद व असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत की गई है। मकान की लागत 18.49 लाख और स्कूटी की लागत 25 हजार रुपये है। पुलिस ने मकान के बाहर संपत्ति को कुर्क करने का बोर्ड लगा दिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के करीबी हारिश खान को STF ने किया गिरफ्तार
इस संबंध में सीओ हरीश सिंह भदौरिया ने बताया कि संजय शराब माफिया है, जिसके विरुद्ध शराब तस्करी के कई मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है। संजय काफी समय से तस्करी के धंधे में लिप्त है। हरियाणा राज्य से शराब की तस्करी कर क्षेत्र में सप्लाई करता है।