प्रतापगढ़। शराब माफिया (Liquor Mafia) गुड्डू सिंह पर पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सात करोड़ से अधिक कीमत की चल अचल सम्पत्तियां (Propertie) को जब्त (Attached) किया है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने कार्रवाई का आदेश दिया है। बलीपुर, कुंडा व लखनऊ के साउथ सिटी में बने आलीशान मकान, फार्च्यूनर गाड़ी समेत अलग-अलग जगहों पर स्थित जमीनों को जब्त किया है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र, एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी समेत कई थानों की पुलिस व राजस्व टीम मौजूद रही। गुड्डू सिंह अवैध शराब फैक्ट्री मामले में नैनी जेल में निरुद्ध है।
विदित हो कि 02 अप्रैल 2021 को तत्कालीन आईजी कवींद्र प्रताप की अगुआई में दोपहर बाद हथिगवां के नौबस्ता में पूरी रात चली जेसीबी की खुदाई में 10 करोड़ से अधिक की शराब, शराब बनाने के उपकरण, रैपर, शीशी, ढक्कन पैकिंग मशीन, बारकोड और ओपी केमिकल से भरे सैकड़ों ड्रम जमीन के नीचे से बरामद हुए थे।
इतना ही नही भूसे और पुवाल के ढेर से भी पैकिंग के समान व निर्मित शराब बरामद हुई थी। आईजी ने इसका खुलासा करते हुए बताया था कि ये फैक्ट्री गुड्डू सिंह एंड कम्पनी की है। जेल में बंद सुधाकर सिंह को उसका सहयोगी है।