कौशांबी। जिले के पिपरी क्षेत्र में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को कुर्क (Property Attached) कर लिया।
पुलिस इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने मंगलवार को बताया कि इंद्रसेनपुर गांव निवासी पवन पटेल तथा मकनपुर गांव निवासी तारा सिंह एवं उसके पुत्र रविंद्र सिंह उर्फ बड़कू के विरुद्ध अवैध शराब की बिक्री समेत अनेक आपराधिक मामले कई थानों में दर्ज हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि संगठित गिरोह बनाकर अपराध कार्य करने के लिए तीनों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। उसी के तहत आरोपियों की संपत्ति कुर्क (Property Attached) की गई है। कुर्क की गयी सम्पत्ति की कीमत पांच करोड़ 68 लाख रुपए आंकी गई है।