Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Liquor Policy: अब ED करेगी मनीष सिसोदिया से पूछताछ, आज तिहाड़ जेल पहुंचेगी टीम

Manish Sisodia

Manish Sisodia

नई दिल्ली। दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगी। मनीष सिसोदिया सोमवार को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए गए हैं। ऐसे में ईडी की टीम करीब 11 बजे पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल जाएगी।

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 7 दिन तक वे सीबीआई हिरासत में रहे। सोमवार को सीबीआई ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। शराब नीति केस में 20 मार्च तक जेल में रहेंगे सिसोदिया

सिसोदिया को सोमवार को ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है। सिसोदिया को पिछले महीने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सोमवार को हुई सुनवाई में स्पेशल CBI जज एमके नागपाल ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

पराग रस्क फैक्ट्री की छत गिरी, मलबे में दबे 9 मजदूर, 1 की मौत

CBI के वकील ने कहा था कि सिसोदिया की और रिमांड नहीं मांगी जा रही है, लेकिन अगले 15 दिनों में जरूरत पड़ने पर दोबारा कस्टडी मांगी जा सकती है।

सिसोदिया (Manish Sisodia) को जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं

जेल सुपरिटेंडेंट आरोपी को मेडिटेशन सेल में रखने की अपील पर ध्यान दें।

सिसोदिया को जेल में अपने पास डायरी, पेन, भगवत गीता और चश्मा रखने दिया जाए।

पूर्व डिप्टी CM को उनकी MLC में लिखी गईं दवाएं लेने की भी अनुमति है।

मनीष सिसोदिया अब 20 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किए जाएंगे।

Exit mobile version