Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब से करें कमाई, दारू से दूर रहने वाले भी बन सकते हैं करोड़पति

Liquor

Liquor

ये बात गलत है कि शराब (Liquor) लोगों को बर्बाद कर देती है, अगर इसका सही जगह और सही समय पर इस्तेमाल की जाए तो लोगों को करोड़पति और लखपति भी बना सकती है. आम मेरी इस बात का किसी भी तरीके से गलत मतलब नहीं ना निकालें. यहां पर बात शेयर बाजार और शराब कंपनियों के शेयरों की हो रही है, जिन्होंने कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल बनाया है. मतलब साफ है कि जो शराब और शराब (Liquor) पीने वालों से दूर रहते हैं तो वो भी दारू से लाखों की कमाई कर सकते हैं.

बाजार जानकारों के अनुसार भारत में लीकर इंडस्ट्री सबसे तेजी के साथ ग्रो करने वाली इंडस्ट्री बन गई है. स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस इंडस्ट्री की ग्रोथ 2021 से 2026 के बीच 6.5 फीसदी की देखने को मिल सकती है.अगर बात ग्लोबल मार्केट की बात करें तो 2021 में इसका मार्केट 1.624 ट्रिलियन डॉलर था. जो साल 2031 तक 2.036 ट्रिलियन तक पहुंच सकता है. तो आइए भारत में शराब की उन शेयरों पर नजर दौड़ाते हैं जिन्होंने 5 साल में निवेशकों को मालामाल किया है.

इन शराब (Liquor) कंपनियों ने पांच साल में किया मालामाल

>> United Spirits के शेयर में बुधवार को भले ही करीब दो फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी हो, लेकिन पांच सालों में कंपनी ने निवेशकों को 62 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 997.50 रुपये पर है और कंपनी का मार्केट कैप 72,55,324.76 लाख रुपये है.

>> United Breweries के शेयर में भी बुधवार को पौने दो फीसदी की गिरावट हैख्का लेकिन बीते पांच सालों में कंपनी का रिटर्न 38 फीसदी के आसपास रहा है. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 1,563.55 रुपये पर है और मार्केट कैप 41,34,106.71 लाख रुपये है.

>> Radico Khaitan का शेयर फ्लैट 1,444.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस कंपनी ने निवेशकों को बिल्कुल भी निराश नहीं किया है और बीते पांच सालों में कंपनी के शेयर का रिटर्न 231 फीसदी का देखने को मिल चुका है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 19,31,519.07 लाख रुपये है.

>> Sula Vineyards के शेयर में आज 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन कंपनी का शेयर बीते पांच सालों में बंपर रिटर्न दे चुका है. आंकड़ों के अनुसार पांच साल में कंपनी का रिटर्न 54 फीसदी से ज्यादा रहा है. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 479.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है और मार्केट कैप 4,05,646.80 लाख रुपये है.

लिपस्टिक-आईलाइनर पर भारतीय महिलाओं ने उड़ा दिए 5000 करोड़

>> Globus Spirits का शेयर भले ही आज करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हो, लेकिन पांच सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली लीकर कंपनी रही है. कंपनी ने 5 साल में निवेशकों को करीब 650 फीसदी का रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 953.80 रुपये देखने को मिल रहा है और कंपनी का मार्केट कैप 2,74,720.62 लाख रुपये है.

>> Tilaknagar Industries के शेयरों में आज करीब दो फीसदी की गिरावट नजर आ रही है, लेकिन बीते पांच साल में कंपनी ने निवेशकों को करीब 1000 फीसदी का रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 170.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 3,26,450.30 लाख रुपये है.

>> Som Distilleries के शेयर में आज मामूली तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन कंपनी का पांच साल का रिटर्न बिल्कुल भी मामूली नहीं है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी का रिटर्न 180 फीसदी का देखने को मिला है. कंपनी का शेयर मौजूदा समय में 337.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 2,60,522.49 लाख रुपये है.

>> GM Breweries Ltd में आज भले ही मामूली गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन कंपनी ने निवेशकों को 3 साल में करीब 58 फीसदी का रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में कंपनी के शेयर की कीमत 592.20 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,08,239.59 लाख रुपये है.

>> Associated Alcohols का शेयर आज 467.15 रुपये के साथ फ्लैट कारोबार कर रहा है. जबकि कंपनी ने बीते पांच साल में 71 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 84,456.98 लाख रुपये है.

>> Aurangabad Distillery Ltd के शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन बीते पांच सालों में कंपनी ने निवेशकों को मालामाल करने में में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आंकड़ों के कंपनी ने निवेशकों को शेयर बाजार से 581.16 फीसदी का रिटर्न दिया था. 2 अगस्त 2018 को कंपनी का शेयर मात्र 30 रुपये पर था जो आज 204.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 16,756.70 लाख रुपये है.

Exit mobile version