आंशिक लॉकडाउन के बीच 13 मई गुरुवार को राजधानी लखनऊ, अयोध्या और बरेली समेत कई जिलों में शराब की दुकानें खोली जाएंगी। दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी।
इस दौरान दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा। एक वक्त में पांच से ज्यादा लोग दुकान के बाहर नहीं खड़े होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
KKC के विधि विभागध्यक्ष व समाजवादी चिंतक डॉ. आरडी यादव का निधन
सूत्रों के मुताबिक बार नहीं खुलेंगे। मॉडल शॉप की कैंटीन भी बंद रहेगी और बैठकर मदिरापान की अनुमति नहीं होगी। जिला आबकारी विभाग की जिम्मेदारी होगी कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करवाएं।
गौरतलब है कि 11 मई को आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, कानपूर, वाराणसी प्रयागराज समेत कई जिलों में शराब की दुकानें खुल गई थीं। इस दौरान कई जगहों पर शराब के शौकीनों की भारी भीड़ देखने को मिली थी।