Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब शौकीनों को डबल झटका, इतने दिन बंद रहेंगी दारू की दुकानें

Liquor

Liquor

नई दिल्ली। दिल्ली में शराब शौकीनों को डबल झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजधानी दिल्ली में 5 दिन दारू के ठेके (Liquor Shops)  बंद रहेंगे। जिसकी वजह से लोगों को उनकी पसंदीदा शराब मिलने में मुश्किल आ सकती है। जिसके चलते राजधानी में पिछले कुछ दिनों से शराब की बिक्री बढ़ी हुई है। लोगों ने एक तरह से शराब की पैनिक बाइंग शुरू कर दी है और स्टॉक कर रहे हैं। दरअसल, दिल्ली में 6 सितंबर से 10 सितंबर तक शराब की दुकानें बंद रह सकती हैं। दरअसल, दिल्ली शराब में 9 से 10 सितंबर को G20 की बैठक होने जा रही है। इसको लेकर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसमें शराब प्रेमियों के लिए सबसे ज्यादा इस बात की टेंशन है। वीकेंड और छुट्टियों के चलते शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ पिछले एक हफ्ते से बढ़ गई है। तो आइए जानते हैं अगले हफ्ते दिल्ली में कब-कब और क्यों शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें (Liquor Shops) 

दरअसल, G20 के मद्देनजर दिल्ली में 8-10 सितंबर तक पब्लिक हॉलिडे डिक्लेयर किया गया है। इस दौरान राजधानी में सभी बाजार, दुकान, स्कूल, बैंक और शराब की दुकानें (Liquor Shops) बंद रहेंगी। वहीं, केजरीवाल सरकार ने भी दिल्ली में 4 ड्राई डे घोषित किए हैं।

G-20 Summit की तैयारियों के बीच पटरी से उतरी ट्रेन, राजधानी में मचा हड़कंप

सरकार की तरफ से कहा गया है कि मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और ईद-ए-मिलाद पर दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेगी। ऐसे में 6 और 7 तारीख को जन्माष्टमी के चलते शराब की दुकानें दिल्ली में बंद रहेंगी। अब देखा जाए तो 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी के चलते और 8-10 सितंबर तक G20 के कारण शराब के ठेके (Liquor Shops) बंद रहेंगे।

क्या पूरी दिल्ली में बंद रहेंगी शराब की दुकानें (Liquor Shops) 

जी20 समिट की तैयारियों से लोगों के मन में इस बात का डर बैठ रहा है कि कहीं दिल्ली में फिर से लॉकडाउन तो नहीं लग जाएगा। कोरोना महामारी के समय 6 महीने तक शराब की दुकानें बंद रहने की यादें अभी लोगों के मन में बसी हुई हैं। उस समय 6 महीनों तक शराब की दुकानें बंद थीं। यही कारण है कि लोग पहले से शराब खरीदकर स्टॉक करने में लगे हुए हैं। हालांकि, आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, G20 के दौरान दिल्ली के कुछ इलाके में शराब की दुकानें बंद होंगी। नई दिल्ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट के तहत आने वाले इलाकों में 8 से 10 सितंबर के दौरान शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।

Exit mobile version