लखनऊ। क्रिसमस व नए साल के पर्व को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में इस जश्न के मजे को दोगुना करने के लिए शराब की दुकानों (Liquor Shops) के बंद होने का समय क्रिसमस यानी 24 दिसंबर को और नए वर्ष के आगमन से पहले यानि 31 दिसंबर को रात दस की जगह 11 बजे तक खुली रहेंगी।
जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इन पर्वों के दौरान अच्छा रेवेन्यू होने का अनुमान है।