Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पियक्कड़ों की हुई बल्ले-बल्ले, क्रिसमस और नए साल पर इतनी देर तक खुलेंगी शराब की दुकानें

Liquor

Liquor

शराब (Liquor) के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। क्रिसमस और नववर्ष 2025 के सेलिब्रेशन को देखते हुए उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार प्रदेश में 24, 25 और 31 दिसंबर को रात 10 बजे के बजाय 11 बजे रात तक शराब की दुकान दुकानें खुलेंगी। इस संबंध में विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है।

आबकारी विभाग के आदेश में कहा गया है कि राजस्वहित को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके अनुसार क्रिसमस के उत्सव दिनांक 25-12-2024 के एक दिन पूर्व से अर्थात दिनांक 24-12-2024 व दिनांक 25-12-2024 को तथा नव वर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले उत्सव अर्थात दिनांक 31-12-2024 को दुकानों को खोले जाने का समय प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक रहेगा।

शराब (Liquor) बिक्री से सरकार को मोटा फायदा

उत्पाद शुल्क और निषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में शराब की बिक्री से लगभग 47 हजार 600 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। पिछले वित्तीय वर्ष में यह 41 हजार 250 करोड़ रुपये था। मंत्री नितिन अग्रवाल ने मार्च 2024 में यह जानकारी देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में दिल्ली की तुलना में अधिक शराब ब्रांड उपलब्ध हैं।

Atul Suicide Case : पत्नी निकिता सिंघानिया, सास-साले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

राज्य में दुकानों पर ओवर रेटिंग के मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस साल हमने राजस्व में करीब 4500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस बार हमारा राजस्व करीब 47600 करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 41250 करोड़ रुपये था।

Exit mobile version