Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब तस्करों ने सिपाही को गाड़ी से रौंदा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Constable

Constable

देवरिया। जिले में शराब तस्करी की सूचना पर बैरियर लगाकर तस्करों को पकड़ने गए सिपाही को शराब तस्करों ने गाड़ी से रौंद डाला। गंभीर रूप से घायल सिपाही (Constable)  की इलाज के दौरान मौत हो गई। सिपाही महानंद यादव गाजीपुर जिले के जमानिया थाना क्षेत्र के हरिवल्लभपुर गांव के निवासी थे। यह घटना बुधवार सुबह के समय हुई आरोपी ते रफ्तार स्कोर्पियो को लेकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बिहार नंबर BR 28 P 2507 की गाड़ी को बरामद कर लिया है। तलाशी के दौरान गाड़ी से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। यह घटना थाना भटनी के घांटी बाजार पुलिस चौकी के केरवनिया पुल पर लगे चेकपोस्ट पर हुई।

शराब तस्करों ने सिपाही (Constable)  को वाहन से रौंदा

एडिशनल एसपी राजेश सोनकर ने बताया कि गाड़ी रोकने के दौरान स्कोर्पियो बैरियर से टकरा गई और बैरियर का एक हिस्सा सिपाही के सर से टकरा गया। जहां इलाज के दौरान 28 साल के सिपाही महानन्द यादव (Constable Mahanand Yadav) की मौत हो गई।

सिपाही महानंद यादव 2016 पुलिस में भर्ती हुए थे। परिवार में उनके माता, पिता, पत्नी और एक 6 वर्ष का बेटा शिवांश है। राजकीय सम्मान के साथ शव को देवरिया लाया गया। जहां सलामी देने के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने बताया कि गाड़ी पुलिस के कब्जे में है, पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Exit mobile version