Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जब पानी की जगह हैंडपंप से निकलने लगी शराब, नजारा देख पुलिस भी रह गई हैरान

Illegal Liquor

Illegal Liquor

झांसी। यूपी के झांसी में पानी की जगह हैंडपंप से शराब (Liquor) निकलते देख लोग हैरान रह गए। जब गहनता से जांच-पड़ताल की गई तो पूरा माजरा समझ आ गया। जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक्शन लिया। मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। उनपर अवैध शराब (Illegal Liquor) बनाने और बेचने का आरोप है। फिलहाल, फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

दरअसल, अवैध शराब (Illegal Liquor) की बिक्री की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम झांसी के मोठ तहसील के परगोना कबूतरा डेरे पहुंची थी। जहां उन्हें एक हैंडपंप (नल) दिखाई दिया। हैरानी तब हुई जब हैंडपंप चलाने पर उससे पानी की जगह शराब निकलने लगी। ये नजारा देख पुलिसकर्मी भी चौंक गए।

हालांकि, जब बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि हैंडपंप के नीचे शराब के ड्रम रखे है। उसी ड्रम से हैंडपंप के जरिए शराब को निकाला जा रहा था। पुलिस से बचने के लिए ये तरकीब देख अधिकारी सोच में पड़ गए।

अधिकारी ने बताया कि काफी दिन से अवैध कच्ची शराब की बिक्री खबर मिल रही थी। जब जांच करने पहुंचे तो कहीं भी शराब दिख नहीं रही थी।

पुलिस ने बरामद की एक करोड़ की शराब, चार गिरफ्तार

इसी बीच खेत के बीच खड़े हैंडपंप नजर आए। जब पास में जाकर हैंडपंप चलाया गया तो उसमें से पानी की जगह शराब निकलने लगी। इसके बाद थोड़ी खुदाई करने पर पता चला कि हैंडपंप दिखावे के लिए लगाए गए हैं। असल में नीचे शराब के ड्रम हैं। उन्हीं से शराब की निकासी की जा रही थी।

Exit mobile version