Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब मेट्रो स्टेशन पर भी मिलेगी शराब, जानें कहां खुले आउटलेट्स

Liquor

Liquor

नई दिल्ली।  दिल्ली में शराब (Liquor) के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में यात्री अब मेट्रो स्टेशनों से शराब खरीद सकते हैं, क्योंकि आबकारी विभाग ने स्टेशन परिसर में शराब की दुकानें खोलना शुरू कर दिया है। डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने अधिक संख्या में लोगों की भीड़ को देखते हुए आधा दर्जन से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर शराब (Liquor) की दुकानें खोलने की अनुमति जारी कर दी है। ताकि अधिक संख्या में लोगों तक शराब की ब्रिकी की जा सके।

आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बदरपुर, द्वारका, करोल बाग, राजौरी गार्डन और मुंडका सहित बड़े परिसर वाले मेट्रो स्टेशन पर आधा दर्जन से अधिक आउटलेट्स खोले जा चुके हैं। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस फैसले से शराब की बिक्री बेहतर होगी। अधिकारियों ने बताया कि अन्य मेट्रो स्टेशन पर सरकारी उपक्रमों द्वारा शराब की दुकानें खोलने की अनुमति के लिए डीएमआरसी से संपर्क किया जा रहा है।

इन मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी शराब (Liquor)

दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट ने दिल्ली के कॉमर्शियल सेंटर, शॉपिंग सेंटरों और मॉल के अलावा मेट्रो स्टेशनों में बनी दुकानों में वाइन शॉप्स शुरू कर दी, फिलहाल इसकी शुरुआत दिल्ली के द्वारका, राजौरी गार्डन, करोल बाग, मुंडका और बदरपुर समेत कई मेट्रो स्टेशनों के परिसर में शराब की दुकानें खोल कर दी गई है।

दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो स्टेशन के जरिए रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं, ऐसे में शराब का सेवन करने वालों लोगों को सरलता से शराब उपलब्ध करने और सभी इलाकों में शराब की ठीक तरह से बिक्री के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि लोगों को सुविधा के साथ दिल्ली के राजस्व में बढ़ोतरी हो।

मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में आते हैं लोग

अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। मेट्रो स्टेशनों में एक उच्च फुटफॉल है और यह शराब उत्पादों तक पहुंच सुनिश्चित करने और इस तरह अधिक राजस्व सुनिश्चित करने का एक बड़ा कारक है। कुछ दुकानें पहले ही बड़े मेट्रो स्टेशन परिसर में खुल चुकी हैं और अन्य जल्द ही खुल जाएंगी।

डीसीसीडब्ल्यूएस को दिया गया लाइसेंस

अधिकारियों ने कहा कि लाइसेंस दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर लिमिटेड (DCCWS) को दिया गया है। शराब और बीयर की दुकानें, जो केवल हल्के मादक पेय बेचती हैं, उन्हें भी जल्द ही स्टेशन परिसर में अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि डीएमआरसी ने दिल्ली कंज्यूमर कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर लिमिटेड (डीसीसीडब्ल्यूएस) को आधा दर्जन से अधिक मेट्रो स्टेशन पर शराब की दुकानें खोलने के लिए व्यावसायिक शर्तों पर निर्मित दुकानों के लिए लाइसेंस जारी किए गए हैं।

‘…. अब आटा 40 रूपए लीटर’, राहुल गांधी की फिसली जुबान तो जमकर हुए ट्रोल

साल के अंत तक खुलेंगी 200 और शराब की दुकानें

आबकारी विभाग पहले ही चारों निगमों को करीब 450 लाइसेंस जारी कर चुका है। इन चारों निगमों द्वारा संचालित 350 से अधिक शराब की दुकानें वर्तमान में शहर में चल रही हैं। दिल्ली सरकार के चार उपक्रम दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी), दिल्ली राज्य औद्योगिक बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीसीआईआईडीसी), दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी) और डीसीसीडब्ल्यूएस को सितंबर तक शहर भर में 500 से अधिक शराब की दुकानें खोलने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि चारों निगम मिलकर साल के अंत तक 200 और शराब की दुकानें खोलेंगे।

Exit mobile version