बागपत। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में पकड़ी गई लाखों की शराब चुनाव में बांटी जानी थी। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने शराब को मंगवाया था। वहीं, रालोद जिलाध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशी पर शराब तस्करी करने का आरोप लगाया है।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस वक्त शराब की डिमांड अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में मुख्य चुनाव आयोग की सख्ती के बाद एसटीएफ और पुलिस शराब तस्करों को खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मेरठ एसटीएफ ने रविवार को पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया था। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपये में आंकी गई थी।
पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में यह पता चला है कि यह शराब चुनाव में बांटने के लिए मंगाई गई थी। बागपत विधानसभा के ही एक प्रत्याशी कि यह शराब है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।
बैंक में चोरों की सेंधमारी, 39 लॉकर तोड़कर पार किए 50 लाख के जेवर
वहीं, रालोद जिलाध्यक्ष जगपाल तेवतिया ने थाना सिंघावली यही पहुंचकर पुलिस पर मिली भगत करने का आरोप लगाया। कहा कि यह शराब भाजपा के एक प्रत्याशी की है, जिसके साथ काम करने वाले लोग पुलिस ने तस्करी में गिरफ्तार किए हैं। पुलिस मामले को दबाना चाहती है वह इस मामले को निर्वाचन आयोग के सामने उठाएंगे।