Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए लीजा हेडन ने शेयर की अपनी तसवीरें

Lisa Hayden shares her photos while flaunting baby bump

Lisa Hayden shares her photos while flaunting baby bump

बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपना योगदान दे चुकी एक्ट्रेस लीजा हेडन तीसरी बार मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने एक बार फिर बिकिनी में बोल्ड फोटो शूट कराया है। फोटोज में वे अपने छोटे बेटे को गोद में लिए भी नजर आ रही हैं। बता दें लीजा हेडन लगातार इंस्टाग्राम पर बोल्ड और हॉट फोटोज शेयर कर रही हैं। इससे पहले भी एक बोल्ड फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि वह अपनी लिलट वुमन के साथ हैं। साल 2016 में डिनो ललवानी के साथ लीजा ने शादी की थी। लीजा के अभी दो बेटे जैक और लियो हैं।
सरकारी व निजी अस्पताल बनेंगे कोविड हॉस्पिटलों में होंगे तब्दील : केजरीवाल

लीजा हेडन ने बताया कि वह दूसरे बेबी के आने से पहले थोड़ा नर्वस हो रही हैं। मेरी गोद में पहले ही एक बेबी है। मैं इसके इमोशंस को समझ सकती हूं। जो कि अभी खुद बोलना भी नहीं सीखा है। बेबी बॉय लिलट वुमन को बहुत प्यार करता है।
लीजा ने अपने करियर की शुरुआत आयशा फिल्म से की थी। इससे पहले वह टीवी प्रजेंटर और मॉडलिंग भी कर चुकी थी।

बोलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हुए कोरोना निगेटिव

लीजा हेडन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है। आए दिन अपने फोटोशूट को शेयर करत हैं। अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज को भी उन्होंने सोशल मीडिया पर ही शेयर किया था।

Exit mobile version