Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अप्रैल में आधा महीना बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays

bank holiday

नए वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत के साथ ही देश में कई नियम-कानून बदलते हैं. अप्रैल (April) का महीना नए वित्त वर्ष का आगाज होता है. ऐसे में संभव है कि आपको बैंक में भी कोई काम पड़ जाए. तो आपके लिए फिर ये जान लेना बेहद जरूरी है कि 30 दिन वाले अप्रैल के महीने में करीब 15 दिन बैंक बंद (Bank Closed) हने वाले हैं. यहां आप छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

वैसे आपको बताते चलें कि 15 दिन की छुट्टियों में अप्रैल (April)  में पड़ने वाले अहम दिन, जयंती, त्योहारों और शनिवार एवं रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. जानें किस दिन कौन सी छुट्टी पड़ने वाली है.

अप्रैल (April)  में पड़ने वाली बैंक छुट्टियां (Bank Holidays)

भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने के हिसाब से बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) की लिस्ट जारी करता है. इसमें अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन बैंक बंद रहने की सूचना दी जाती है.

1 अप्रैल: 31 मार्च 2023 को देर रात तक बैंकों में काम होने की वजह से 1 अप्रैल को देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहते हैं. आइजोल, चंडीगढ़, शिमला और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में 1 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे.

2 अप्रैल: इस दिन रविवार की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी.

4 अप्रैल: इस दिन महावीर जयंती है. इसके चलते गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, राजस्थान, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक की छुट्टी रहेगी.

5 अप्रैल: इस दिन बाबू जगजीवन राम की जयंती है और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.

7 अप्रैल: इस दिन गुड फ्राइडे है. देश में त्रिपुरा, गुजरात, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर जैसी जगहों छोड़कर बाकी राज्यों में बैंक इस दिन बंद रहेंगे.

8 अप्रैल: इस दिन महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी है.

Yogi 2.0 का एक साल: नगर विकास में सफाई पर ध्यान, बिजली की हुई निर्बाध आपूर्ति

9 अप्रैल: इस दिन बैंकों में रविवार का अवकाश रहेगा.

14 अप्रैल: इस दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है. वहीं अलग-अलग राज्यों में बोहाग बीहू, वैसाखी, बिसबुआ संक्रांति इत्यादि त्यौहार मनाया जाना है. इसलिए देश के अधिकतर राज्यों में इस दिन बैंक बंद रहेंगे.

15 अप्रैल: इस दिन भी कई राज्यों में नया साल मनाया जाएगा. वहीं हिमाचल डे भी है. इसलिए त्रिपुरा, असम, केरल, बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

16 अप्रैल: इस दिन बैंक में रविवार की छुट्टी है.

18 अप्रैल: इस दिन शब-ए-कदर है. इसके चलते जम्मू-कश्मीर में बैंक इस दिन बंद रहेंगे.

21 अप्रैल: इस दिन रमजान ईद पड़ सकती है. वहीं जुमात-उल-विदा भी पड़ने वाला है. इसलिए त्रिपुरा, जम्म-कश्मीर और केरल में बैंक बंद रह सकते हैं.

22 अप्रैल: इस दिन देशभर में ईद मनाई जा सकती है. इसलिए बैंकों में अवकाश रहेगा.

23 अप्रैल: इस दिन रविवार का अवकाश है.

30 अप्रैल: इस दिन भी बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी.

Exit mobile version