Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शनि जयंती, वट सावित्री आदि पर्व जून में मनाएं जाएंगे, यहां देखें पूरी लिस्ट

List of fasts and festivals of June

List of fasts and festivals of June

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार 24 मई, शुक्रवार से ज्येष्ठ माह का प्रारम्भ हो गया है। ज्येष्ठ का महीना खास तौर पर जून (June) के माह में ही पड़ता हैं। बता दें कि जून 2024 में कई बड़े त्योहार पडेंगे, जिसमें बड़ा मंगल, अपरा तथा निर्जला एकादशी, वट सावित्री पूजन, महाराणा प्रताप जयंती, शनि जयंती, वट सावित्री अमावस्या-पूर्णिमा आदि पर्व मनाए जाएंगे।

जून (June) 2024 के व्रत और त्योहार-

2 जून, रविवार : अपरा एकादशी व्रत, मां भद्रकाली जयंती

4 जून, मंगलवार : मासिक शिवरात्रि, भौम प्रदोष व्रत

5 जून, बुधवार : विश्व पर्यावरण दिवस

6 जून, गुरुवार : शनिदेव जयंती, ज्येष्ठ अमावस्या और वट सावित्री पूजन

9 जून, रविवार : महाराणा प्रताप जयंती

10 जून, सोमवार : श्री गणेश को समर्पित विनायक चतुर्थी व्रत

14 जून, शुक्रवार : मां धूमावती देवी जयंती

15 जून : शनिवार से सूर्य-मिथुन संक्रांति, श्री महेश नवमी शिव जी को समर्पित पर्व।

16 जून, रविवार : मां गंगा के पूजन का खास पर्व गंगा दशहरा।

17 जून 2023 सोमवार : माता गायत्री जयंती, बकरीद (ईद-उल-अज़हा)

18 जून, मंगलवार : पुण्यदायी निर्जला एकादशी, भीषण गर्मी में बिना पानी का सबसे कठिन व्रत।

19 जून, बुधवार : बुध प्रदोष व्रत

21 जून, शुक्रवार : पूर्णिमा व्रत, वट सावित्री पूर्णिमा

22 जून, शनिवार : ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, संत कबीर दास जयंती

25 जून, मंगलवार : अंगारकी/ संकष्टी गणेश चतुर्थी

27 जून, गुरुवार : मधुमेह दिवस

28 जून, शुक्रवार : कालाष्टमी व्रत

आदि कई खास और मनाए जाएंगे।

Exit mobile version