फरीदाबाद| हरियाणा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले का छठा दौर शुरू हो गया है। फरीदाबाद जिले की कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से शुक्रवार को छठी काउंसलिंग के तहत खाली सीटों की सूची जारी कर दी है। इसके बाद पांचवी सूची के तहत दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए ट्रेड व संस्थानों के विकल्पों में बदलाव का मौका खुल चुका है। मनपसंद विकल्पों में बदलाव के लिए छात्रों को 30 नवंबर तक मौका मिलेगा। उसके बाद अब आगले राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आईटीआई संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। संस्थानों में कुछ ट्रेडों की सीटें भर चुकी है, जबकि कुछ में सीटें खाली हैं। विभाग की ओर से शुक्रवार को छठी बार खाली सीटों की सूची जारी की गई है।
किसानों की हर समस्या और मांग पर विचार करने को सरकार तैयार : अमित शाह
वहीं आब छठे राउंड के लिए दाखिले का दौर शुरू होगा। इसके तहत संस्थानों में 25 से 35 फीसदी खाली सीटों पर दाखिला प्रक्रिया पूरी की जाएगी। खाली सीटों पर बदलाव करने के लिए छात्रों के पास दो दिन का समय बाकी है। विभाग की ओर से जारी की गई खाली सीटों की सूची पोर्टल पर देखी जा सकती है।
विभाग की ओर से दो दिसंबर को छठी सीट अलॉटमेंट सूची जारी की जाएगी। वहीं इसके बाद तीन व चार दिसंबर को दस्तावेजों की जांच का दौर शुरू होगा। जिन छात्रों के दस्तावेज वेरिफाई हो जाएंगे, वह फीस जमा कर अपनी दाखिला प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। फीस जमा करने की प्रक्रिया तीन दिसंबर से शुरू होगी जोकि सात दिसंबर तक जारी रहेगी। इस राउंड के बाद खाली सीटों पर विभाग की ओर से आदेशानुसार आगे दाखिले का दौर शुरू किया जा सकेगा। फिलहाल इस बारे में कोई दिशा-निर्देश नहीं आए हैं।