Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम आवास में हुआ नन्हे मेहमान का आगमन, गौमाता ने नव वत्सा को दिया जन्म

Deepjyoti

Arrival of little guest 'Deepjyoti'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में प्रधानमंत्री अपने आवास पर एक गाय के बछड़े (नव वत्सा) के साथ दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस बछड़े का नाम उन्होंने ‘दीपज्योति’ (Deepjyoti) रखा है।

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे शास्त्रों में कहा गया है – ‘गाव: सर्वसुख प्रदा’। लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौमाता ने एक नए बछड़े को जन्म दिया है, जिसके माथे पर ज्योति का प्रतीक है। मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।’

हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति'(Deepjyoti) …

आपको बता दें कि बताते चलें कि पीएम मोदी (PM Modi) के आवास पर पुंगनूर नस्ल की गायें रहती हैं जो आंध्र प्रदेश से ताल्लूक रखती है। इनकी हाइट सिर्फ ढाई से तीन फीट तक होती है। पुंगनूर नस्ल का बछड़ा या बछिया जब पैदा होती है तो उसकी हाइट महज 16 इंच से 22 इंच तक होती है। ये गाय अत्यधिक पौष्टिक दूध देती है।

अब इस तारीख तक करा सकेंगे फ्री आधार कार्ड अपडेट, बेहद आसान है प्रोसेस

इसी साल मकर संक्रांति पर पीएम मोदी (PM Modi) ने गायों को चारा खिलाया था। ये गायें अपनी नस्ल और हाइट को लेकर चर्चा में रहती हैं। जैसे ही इनकी तस्वीरें सामने आईं थी। सोशल मीडिया पर भी इनकी काफी चर्चा हुई।

Exit mobile version