जौनपुर। जौनपुर जिले का सोशल मीडिया पर लाइव हत्याकांड का एक दिलदहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इससे क्षेत्र में शनिवार को हड़कंप मच गया है। बता दें कि जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के भरौली गांव में मामूली विवाद में पिता-पुत्र पर दबंग पड़ोसियों ने जमकर गोलियां बरसाई। इस वारदात में बेटे की मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल है।
सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है। घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जहां आरोपी तारिक अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारते हुए नजर आ रहा है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शिवांगी जोशी बेबी बंप के साथ आईं नजर
जानकारी के अनुसार भरौली गांव निवासी इस्तियाक का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। शनिवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि विपक्षी ने अवैध असलहे से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दिया। इस वारदात में इश्तियाक और ओसामा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जौनपुर,पड़ोसी ने पिता पुत्र को गोली मारी, पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत, गंभीर हालात में पिता को अस्पताल में भर्ती कराया,गोली मारने का वीडियो हुआ वायरल, शाहगंज थाना क्षेत्र के भरौली गांव की घटना @Uppolice @jaunpurpolice @myogioffice @irameshawasthi @UpendrraRai pic.twitter.com/tCfPmwr4LT
— SAHARA SAMAY UP/UK (@SaharaSamayUP) September 19, 2020
दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने ओसामा को मृत घोषित कर दिया। उधर पिता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सुशांत को याद कर बहन मीतू बोलीं- इस दुख से नहीं उबर पा रही
जिले के एसपी राजकरण ने बताया कि तारिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।