अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि का भूमि पूजन कर रहे हैं। सभी पूजा-अर्चना के नियमों का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को पूरा कर रहे हैं। सबसे पहले उनके हाथ धुलवाए गए और मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी मुख्य स्थान पर बैठे हुए हैं।
राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न मंत्रोच्चार का उच्चारण किया जा रहा है और पीएम मोदी उन सब क्रियाओं को वैसे ही संपन्न कर रहे हैं। जैसे जैसे वहां उपस्थित पंडित उन्हें बता रहे हैं। कलश की स्थापना के साथ कलश के मंत्र बुलवाए जा रहे हैं।
#WATCH live: PM Narendra Modi in Ayodhya for #RamTemple foundation stone laying ceremony. https://t.co/yo5LpodbSz
— ANI (@ANI) August 5, 2020
पीएम मोदी के राम जन्मभूमि परिसर में पारिजात वृक्ष का रोपण किया। इसी के साथ राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया विधिवत रूप से शुरू हो रही है।
#WATCH Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi plants a Parijat sapling, considered a divine plant, ahead of foundation stone-laying of #RamTemple in #Ayodhya. pic.twitter.com/2WD8dAuBfJ
— ANI (@ANI) August 5, 2020
राम जन्मभूमि पूजन को संपन्न कराने वाले पंडित मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी से धार्मिक क्रियाएं करा रहे हैं। भूमि पूजन का लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है। बड़े एलईडी स्क्रीन के जरिए समस्त उपस्थितगण भी इसको देख पा रहे हैं।