Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मदरसे के छात्र भी बनेंगे Chandrayan-3 के चंद्रमा पर उतरने के साक्षी

Chandrayaan-3

Chandrayaan-3

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले छात्र व छात्राएं भी बुधवार को Chandrayaan-3 के चन्द्रमा पर उतरने के साक्षी बनेंगे। अल्पसंख्यक, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने निदेशक, अल्पकल्याण विभाग को Chandrayaan-3 के चन्द्रमा पर उतरने के ऐतिहासिक पल का सीधा प्रसारण प्रदेश के समस्त मदरसों में कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि भारत देश की इस अविस्मरणीय उपलब्धि से मदरसों के छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों को भी परिचित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मदरसे मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में विकास की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। मदरसे के छात्रों में विज्ञान के प्रति रूचि देखने को मिलती है।

Chandrayaan-3 के चंद्रमा पर उतरने का लाइव टेलीकास्ट देखेंगे यूपी के छात्र, आदेश जारी

भारत के Chandrayaan-3 का चन्द्रमा की सतह पर उतरना एक यादगार पल है। इसलिए प्रदेश के मदरसों के समस्त छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों को भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से परिचित कराया जाना आवश्यक है।

Exit mobile version