Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पशुधन घोटाला: वांछित सहायक समीक्षा अधिकारी उमेश मिश्रा ने किया आत्मसमर्पण

pashudhan ghotala

pashudhan ghotala

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष जज संदीप गुप्ता ने पशुधन घोटाला मामले में वांछित सहायक समीक्षा अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उमेश कुमार मिश्रा द्वारा आत्मसर्पण करने के पश्चात विशेष अदालत ने यह आदेश दिया।

विशेष अदालत ने 17 मार्च को इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई से पहले की नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। इसके बाद 24 मार्च को हाईकोर्ट से भी अभियुक्त की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई थी। दरअसल, 13 जून, 2020 को पशुधन घोटाला

मामले की एफआईआर इंदौर के व्यापारी मंजीत सिंह भाटिया उर्फ रिन्कू ने थाना हजरतंगज में दर्ज कराई थी। एफआईआर में उमेश मिश्रा समेत 13 अभियुक्तों को नामजद किया गया था। अभियुक्तों पर कूटरचित दस्तोवजों व छद्म नाम से गेहूं, आटा, शक्कर व दाल आदि की सप्लाई का ठेका दिलवाने के नाम पर कुल नौ करोड़ 72 लाख 12 हजार रुपये की ठगी का आरोप है।

डॉ. अलका राय ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी का दर्ज कराया मुकदमा

इस मामले में ठगी की कुछ रकम उमेश कुमार मिश्रा की पुत्री के बैंक एकाउंट में जमा कराए गए थे। अभियोजन पक्ष का कहना है कि अभियुक्त की इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका थी। वह सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात था। उसने अपनी बेटी के बैंक खाते में मामले से सम्बंधित रकम भी मंगाई थी।

अभियुक्त आशीष राय से वर्तमान अभियुक्त की घोटाले के सम्बंध में बातचीत की रिकॉर्डिंग भी होने की बात भी अभियोजन की ओर से कही जा चुकी है।

Exit mobile version