Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

LJA ने संपादक पदम कांत शर्मा को “कोरोना वारियर” सम्मान से किया सम्मानित

Padam Kant Sharma-LJA

Padam Kant Sharma-LJA

लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कोरोना महामारी (कोविड-19) के विरुद्ध संघर्ष करने, लोगों की मदद करने व सहायता सहयोग और जन जागरूकता में प्रयास करने के लिए “कोरोना वैरियर सम्मान” से वरिष्ठ पत्रकार/”कलाकुंज भारती” पत्रिका के संपादक पद्मकांत शर्मा को सम्मानित किया।

बिसवां (सीतापुर) से भाजपा विधायक महेंद्र प्रताप सिंह एवं एलजेए के अध्यक्ष/उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने श्री शर्मा को सम्मान पत्र प्रदान किया।

‘अनीशा’ ने PM को ई-मेल कर जताई मिलने की इच्छा, मोदी बोले- ‘दौड़ के चली आओ बेटा’

इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोहित जायसवाल, महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, अमित कुमार जायसवाल, आशीष शर्मा, उपाध्यक्ष उ. प्र. सहकारी ग्राम विकास बैंक कर्मचारी परिषद, महामंत्री अनिल यादव, विशाल आदि ने पदमकांत शर्मा को सम्मानित करने व एलजेए में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाएं जाने पर उन्हे बधाई दी व उनका अभिनंदन किया।

Exit mobile version