Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लालकृष्ण आडवाणी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

लालकृष्ण आडवाणी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

लालकृष्ण आडवाणी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। बीजेपी के दिग्गज नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। आडवाणी ने एम्स अस्पताल जाकर टीका लगवाया है। पैंट और शर्ट पहने लालकृष्ण आडवाणी टीका लगवाने के दौरान भी मास्क लगाए हुए दिखे।

बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा राउंड एक मार्च से शुरू हुआ है, जिसके तहत 60 साल से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा गंभीर बीमारी का शिकार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन के दूसरे राउंड के पहले ही दिन सुबह-सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने टीका लगवाया था। उसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने टीका लगवाया था।

राहुल गांधी के तंज पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार, कही ये बड़ी बात

पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, होम मिनिस्टर अमित शाह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत तमाम दिग्गज हस्तियां अब तक कोरोना का टीका लगवा चुकी हैं। 2009 में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार रहे लालकृष्ण आडवाणी ने 2019 में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था। इससे पहले 2014 में वह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनावी समर में उतरे थे।

लालकृष्ण आडवाणी को राम मंदिर आंदोलन के दौरान रथ यात्रा निकालने के लिए जाना जाता है। बीजेपी को दो सीटों से मुख्य विपक्षी दल और फिर सत्ताधारी पार्टी बनाने वाले लोगों में लालकृष्ण आडवाणी को शुमार किया जाता है। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौर में वह गृह मंत्री और उपप्रधानमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Exit mobile version