प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके 94वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में उनके तमाम प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा। उन्हें उनकी विद्वतापूर्ण गतिविधियों और समृद्ध बुद्धि के लिए भी व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है।”
Birthday greetings to respected Advani Ji. Praying for his long and healthy life. The nation remains indebted to him for his numerous efforts towards empowering people and enhancing our cultural pride. He is also widely respected for his scholarly pursuits and rich intellect.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2021
आडवाणी का जन्म 08 नवम्बर 1927 को अविभाजित हिन्दुस्तान में हुआ था। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में 2002 से 2004 तक भारत के 7वें उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।
CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 4 जवानों की मौत
आडवाणी देश के गृहमंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं। आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के सह-संस्थापक और वरिष्ठ नेता हैं। आडवाणी को भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।