Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एलएलबी की छात्रा ने बीएसए के प्रवक्ता पर लगाया बलात्कार का आरोप

rape

rape

मथुरा जिले के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान बीएसए कालेज में कानून की पढ़ाई कराने वाले अधिवक्ता, मेडीकल स्टोर संचालक सहित चार लोगों पर कालेज की छात्रा ने शनिवार थाना हाइवे में बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा को मेडीकल के लिए भेजा था तथा मामले की छानबीन में जुटी है।

थाना हाइवे क्षेत्र निवासी एलएलबी की छात्रा जो कि एक अधिवक्ता भी है। शनिवार थाना हाइवे क्षेत्र निवासी अधिवक्ता छात्रा ने थाना हाइवे में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2012 में एलएलबी की पढ़ाई करने के लिये बीएसए कॉलेज मथुरा में दाखिल लिया था।

जहां प्रोफेसर डीडी चौहान एडवोकेट (अस्थाई प्रवक्ता) ने पढ़ाई के बहाने अपने घर पर बुलाकर अश्लील हरकत करते हुए शादी का प्रलोभन दिया, बल्कि किसी से कहने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए शारीरिक शोषण करते रहे। इस दौरान आगरा के मन्दिर में डीडी चौहान ने शादी तो रचा ली लेकिन शादी को सामाजिक मान्यता नहीं दी और शारीरिक शोषण करते रहे।

फरार इनामी गैंगस्टर आरोपी गैंडा को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 6 मई 2021 को डीडी चौहान ने राधापुरम स्टेट सेक्टर 2 स्थित आवास पर बुलाकर उसके साथ बलात्कार कर फोटो खींचे गये और मारपीट कर गाली गलौज की गई एवं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। पीड़िता अधिवक्ता छात्रा ने थाना हाइवे में डीडी चौहान, विष्णु चौहान पत्नी मछला चौहान, विनोद बिन्दल सहित 4 लोगों के विरूद्ध थाना हाइवे में आईपीसी की धारा 354, 323, 342, 376, 504, 506 के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

चर्चा है कि पीड़िता और आरोपी अधिवक्ता के मध्य पिछले कई वर्षों से नजदीकियां बनी हुई थीं एवं दोनों ही कलक्ट्रैट स्थित एक ही चैम्बर पर बैठते थे। बताया जाता है कि आरोपी अधिवक्ता की पूर्व पत्नी ना होने के कारण उसके पुत्र को रखने को लेकर दोनों के मध्य टकराव के हालत हो जाने के कारण विवाद उत्पन्न हुआ है।

Exit mobile version