Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोन माफिया लक्ष्य तंवर की 15 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क

House Attached

House Attached

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट ने कुख्यात लोन माफिया लक्ष्य तंवर एवं उसके गैंग के सदस्यों की अवैध रूप से अर्जित 15 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को कुर्क (Property Attached)  किया है।

पुलिस उपायुक्त नगर निपुण अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि कोतवाली थाना के मकान नम्बर 135 एवं नया नंबर 145 चार मंजिला मोहल्ला पूर्वा इस्माइल तुराब नगर को कुर्क (Property Attached)  किया गया। इस सम्पत्ति की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि सिहानी गेट मकान नम्बर दो सी 36 एम, ब्लॉक सी जीएमपी आवासीय कॉलोनी नेहरु नगर, प्लॉट नम्बर ई 215 सेक्टर 7 जीएमपी आवासीय कॉलोनी पटेल नगर गाज़ियाबाद को कुर्क किया गया। दोनों सम्पत्तियों की कीमत सात करोड़ रुपये है।

इसी तरह कविनगर के मकान नम्बर बी 14, खसरा नम्बर 176, चिरंजीव विहार फेस दो ब्लॉक/पाकेट गाज़ियाबाद का ग्राउंड फ्लोर, मकान न बी14, खसरा नम्बर 176, चिरंजीव विहार फेस दो ब्लॉक/पाकेट गाजियाबाद का प्रथम फ्लोर, सी 27 आरडीसी राजनगर एक्सटेंशन का तृतीय फ्लोर (आफिस फ्लोर) को भी कुर्क किया गया। इन तीनों सम्पत्तियों की कीमत पांच करोड़ रुपये है।

निपुण अग्रवाल ने बताया कि यह सम्पत्ति लक्ष्य तंवर व उसके गिरोह ने फर्जी तरीके से लोन कराकर अर्जित किया था। जिसकी कुल कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।

Exit mobile version