नई दिल्ली| अगर आप खेती के लिए जमीन खरीदना चाहते हैं और पूंजी नहीं है तो चिंता न करें, भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई आपको लोन दे रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इसके लिए एसबीआई लैंड पर्चेज स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत आप खेती योग्य जमीन खरीदने के लिए बैंक से 85 फीसद तक लोन ले सकते हैं।
इंजीनियरों ने लॉकडाउन के दौरान खाली वक्त का ऐसे किया सही उपयोग
लोन के लिए पात्रता और शर्तें
- एसबीआई लैंड पर्चेज स्कीम के तहत लोन पाने की लिए अप्लाई करने वाले पर किसी भी तरह का कोई भी कर्ज बकाया नहीं होना चाहिए।
- स्कीम के तहत आवेदन करने वाले का कम से कम 2 साल का लोन चुकाने का अच्छा रिकॉर्ड होना चाहिए।
- दूसरे बैंको के अच्छे उधारकर्ता भी आवदेन कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए वे दूसरे बैंकों का बकाया चुका चुके हों।
- किसान को खेती की जमीन खरीदने के लिए जमीन के निर्धारित मूल्य का 85 फीसद लोन के तौर पर मिल जाता है, जो अधिकतम 5 लाख रुपये है।
- इस 85 फीसदी के लिए भूमि की कीमत बैंक ही तय करेगा।
- 2.5 एकड़ से कम सिंचित जमीन वाले किसान लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- भूमिहीन किसान भी स्कीम के तहत कर्ज पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- योजना में 5 एकड़ से कम असिंचित भूमि वाले किसान भी आवेदन कर सकते हैं।