Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दामाद के साथ फुर्र हुई सास की मिली लोकेशन, बेटी ने मां के लिए कह दी ये बड़ी बात

Saas-Damad Lovestory

Location of mother-in-law who fled with son-in-law found

अलीगढ़। अलीगढ़ में अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास (Mother-in-Law) का पता लगाने में पुलिस को कामयाबी मिल गई है। दोनों की तलाश में सर्विलांस की मदद ली गई थी। पता चला है कि दोनों उत्तराखंड में हैं। पुलिस यह भी पता लगाने में सफल रही है कि दोनों बस से अलीगढ़ से उत्तराखंड पहुंचे थे।

अलीगढ़ में एक सास (Mother-in-Law) ने पहले अपने होने वाले दामाद को एक फोन गिफ्ट किया। इसके बाद दोनों ने घंटों फोन पर बात करना शुरू कर दिया। प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि सास ने बेटी की शादी के लिए घर में रखे गहने और नकदी समेटी और दामाद के साथ भाग गई। महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि वह उसे शादी का कार्ड देने के लिए अपनी साली के घर भेजकर आए थे। जब वह कार्ड बांटकर लौटे तो देखा कि पत्नी घर पर नहीं थी। पहले तो उन्होंने सोचा कि वह बाजार गई होगी, लेकिन जब घंटों बीत गए तो तलाश शुरू की। इसी दौरान पता चला कि उसका होने वाला दामाद भी अपने घर से गायब है। इस पर लड़की के घरवालों को शक हो गया कि दोनों साथ ही गए हैं।

जितेंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी ने दामाद को एक फोन दिया था, और दोनों 20 घंटे से भी ज्यादा देर तक बातें करते थे। जितेंद्र ने कहा,दामाद जितनी बातें मेरी पत्नी से करता था, उतनी तो अपनी होने वाली पत्नी से भी नहीं करता था। जब उन्होंने दामाद को फोन कर अपनी पत्नी के बारे में पूछा, तो वह पहले इधर-उधर की बातें करता रहा, लेकिन बाद में उसने स्वीकार कर लिया। दामाद ने कहा, बीस साल तुमने रख लिया, बहुत परेशान करते थे, अब इन्हें भूल जाओ।

मौसम हुआ खुशनुमा! लखनऊ को बारिश ने भिगोया, इन जिलों में ओले गिरने के साथ चली धूल भरी आंधी

इस घटना के बाद से पूरे परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। घर से भागी महिला की हरकत से उसकी बेटी बेहद हैरान और परेशान है। उसे विश्वास नहीं हो रहा कि उसकी अपनी मां ही उसकी खुशियों की दुश्मन बन गई। जहां बेटी अपनी शादी के सपने देख रही थी, वहीं अब मां की इस हरकत ने उसके सारे अरमान चकनाचूर कर दिए हैं।

बेटी अपनी मां से बेहद नाराज़ है। जिस बेटी की शादी होनी थी, उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसे ड्रिप लगी है। उसका कहना है, अब मुझे मां से कोई मतलब नहीं है। बस इतना चाहती हूं कि जो पैसा, सोना-चांदी मां घर से लेकर गई है, वह वापस आ जाए। मां अब जिए चाहे मरे, उससे कोई लेना-देना नहीं है।

बेटी के अनुसार, मां घर से एक-एक पाई लेकर चली गई है। घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़े। पूरा घर खाली कर दिया है। लगभग 5 लाख रुपये के गहने और 3।5 लाख रुपये नकद लेकर फरार हुई है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने दोनों की लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में ट्रेस की है। बताया जा रहा है कि दामाद पहले वहीं नौकरी करता था। एक पुलिस टीम दोनों को तलाशने के लिए रुद्रपुर रवाना हो चुकी है।

Exit mobile version