Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार में लॉकडाउन खत्म, शाम 7:00 बजे सुबह 5:00 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

unlock bihar

unlock bihar

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में आई कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को समाप्त करते हुए शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के तुरंत बाद खुद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर लॉकडाउन समाप्त किए जाने की जानकारी दी । उन्होंने कहा, ” लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है । अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा । 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। ”

लखनऊ समेत सभी 75 जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू, जारी रहेंगी पाबन्दियां

श्री कुमार ने आगे ट्वीट कर कहा कि आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।

Exit mobile version