तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने कोरोना महामारी की रोकथाम के उपायों के तहत राज्य में लागू लॉकडाउन की अवधि कुछ प्रतिबंधों के साथ एक से 31 दिसम्बर तक बढ़ा दी है हालांकि सभी कालेजों और मरीना बीच खोले जाने समेत राहत दी गयी है।
श्री पलानीस्वामी ने बयान जारी कर कहा कि कोविड-19 की स्थिति पर जिला कलेक्टरों तथा मेडिकल पैनल और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।
कोरोना संक्रमण केे इलाज का खर्च बेकाबू, सरकार बेबस, मरीज लाचार
उन्होंने बताया कि कुछ प्रतिबंधों से राहत दी गयी है जिसमें सभी कालेजों को सात दिसम्बर तथा मरीना बीच तथा अन्य पर्यटन स्थलों को 14 दिसम्बर से आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा।