Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लॉकडाउन लगाया गया, इन जगहों पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

lockdown extended

lockdown extended

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण की 12 प्रतिशत दर वाले सभी जिलों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार ने कहा, “लॉकडाउन 11 अप्रैल तक जारी रहेगा।” उन्होंने कहा कि सात दिनों के बाद कैबिनेट समिति कोविड-19 की समीक्षा करेगी।

श्री बुज़दार ने कहा कि लॉकडाउन लागू करने के फैसले का आर्थिक गतिविधियों या उद्योगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, “निर्माण, परिवहन, माल और औद्योगिक क्षेत्र सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए नियमित रूप से काम करते रहेंगे।”

पैसे के लेन-देन के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि 28 मार्च तक संक्रमण की 12 प्रतिशत पॉजिटिव दर वाले पंजाब जिलों में सबसे अधिक लाहौर 17 प्रतिशत, फैसलाबाद और रावलपिंडी 15-15 प्रतिशत, मुल्तान, सरगोधा तथा सियालकोट 12-12 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान शादी समारोह और अन्य समूहिक कार्यक्रमों, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन और लाहौर में स्पीडो बस सेवा पर पूर्ण प्रतिबंध लागू होगा।

उन्होंने कहा सभी रेस्तरां और होटलों में अंदर और बाहर भोजन पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। हालांकि भोजन ले जाने और होम डिलीवरी कार्य की अनुमति दी जाएगी। सभी खेल, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इसी तरह पार्क बंद रहेंगे, जबकि बाजारों और व्यावसायिक बाजारों पर समय शाम छह बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। जबकि सप्ताह के दो दिन दुकानें बंद रहेंगी।

Exit mobile version