Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शनिवार-रविवार को लगेगा यूपी में लॉकडाउन, सिर्फ जरूरी सेवाएं रहेंगी जारी

weekend lockdown in up

weekend lockdown in up

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए शनिवार-रविवार के कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 7 बजे तक चलेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। यूपी सरकार ने कहा है कि सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

इससे पहले 20 अप्रैल को ही उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। 19 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर जैसे शहरों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था। साथ ही सरकार को कहा है कि इस दौरान जरूरी चीजों को छोड़कर तमाम बाकी चीजों को बंद किया जाए।

यूपी सरकार ने लॉकडाउन से इनकार किया था और 20 अप्रैल को राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में पहुंची। सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं, उसे एक सप्ताह के अंदर हाइकोर्ट के सामने पेश करे।

देश में कोरोना का कहर, 2.59 लाख से अधिक मरीज संक्रमित, 1761 लोगों की मौत

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने 15 पेज के निर्देश में राज्य सरकार से कहा है कि 26 अप्रैल तक पांच शहरों में सभी तरह की गतिविधियों (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) पर रोक लगा दें। हाई कोर्ट राज्य सरकार को पूरे प्रदेश में 15 दिन के लॉकडाउन पर विचार करने को भी कहा है।
बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। 1 अप्रैल को राज्य में 2600 कोरोना वायरस के मामले आए थे जो 19 अप्रैल को बढ़कर 28,237 हो गए। अब तक राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 208523 है।

Exit mobile version