देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी।
आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। दरअसल, पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद उपजे संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।
Partial ‘corona curfew’ imposed in Uttar Pradesh extended till May 17: ACS Information Navneet Sehgal
(file pic) pic.twitter.com/secgULoiUL
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2021
सामूहिक प्रयासों से महामारी घुटने टेकने को मजबूर हो जाएगी : योगी
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन का असल मकसद तभी कामयाब होगा जब कोविड प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से कराया जाएगा।