नई दिल्ली। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बेरोजगार हुए कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। श्रम मंत्रालय ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के सदस्य कर्मचारियों बेरोजगारों को आधा वेतन (करीब 50 फीसदी बेरोजगारी भत्ता) देने के फैसले को अधिसूचित कर दिया है। इस निर्णय से करीब 40 लाख कामगारों को फायदा हो सकता है।
लॉकडाउन के बाद नवीकरण होने वाली बीमा पॉलिसी कराएं शुरू
सरकार ने नियम में बदलाव करते हुए कोरोना संकट में नौकरी गंवा चुके औद्योगिक कामगारों को तीन महीने तक 50 फीसदी तक बेरोजगारी भत्ता देने का फैसला किया है। अधिसूचना के अनुसार, यह फायदा उन कामगारों को मिलेगा जिनकी इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर तक नौकरी चली गई हो। अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना ईएसआईसी द्वारा संचालित योजना है। महामारी के दौर में नौकरी गंवाने वालों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
लॉकडाउन के बाद नवीकरण होने वाली बीमा पॉलिसी कराएं शुरू
कोरोना काल में जिन लोगों की नौकरी बची है, उस पर अभी भी खतरा मंडरा रहा है। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से इंडस्ट्रियल वर्कर्स को बड़ी राहत मिली है। इससे करीब 40 लाख लोगों को राहत मिलेगी। बता दें किसी फैक्ट्री में 10 या उससे ज्यादा मजदूर होते हैं, वहां यह स्कीम लागू होती है। उनकी सैलरी अगर 21 हजार तक होती है तो यह स्कीम लागू होगी। ईएसआई के तहत देश की करीब 3.5 करोड़ फैमिली यूनिट शामिल है, जिसके कारण करीब 13.5 करोड़ लोगों को कैश और मेडिकल बेनिफिट मिलता है।