लखनऊ। विभूतिखंड थाना पुलिस ने गुरुवार को लोहिया संस्थान कर्मचारी श्रीराम हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि श्रीराम की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी प्रोफेसर के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से की थी। पुलिस ने इस मामले में पत्नी उसके प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त अनूप कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोहिया संस्थान का कर्मचारी श्रीराम की हत्या में उसकी पत्नी संगीता, उसका प्रेमी अवशिष्ट, साथी संतोष सुशील और महिला कुंती शामिल है। इन सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार मय कारतूस और अन्य चीजें बरामद की है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में हत्यारोपित संतोष कुमार, सुशील कुमार ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि बाराबंकी के राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रोफेसर पद पर कार्यरत उनका मित्र अवशिष्ट का प्रेम प्रसंग श्रीराम की पत्नी संगीता से चल रहा था। टीका टिप्पणी करने पर प्रोफेसर ने श्रीराम की हत्या करने की योजना बनायी।
घटना वाले दिन कार को टेस्ट ड्राइव के लिए श्रीराम को बुलवाया और कुर्सी रोड किसान पथ पर ले जाकर तीनों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को लिंक रोड पर फेंककर फरार हो गये। थाना प्रभारी चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।