Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लोहिया ने बीज बोया था समाजवाद का, लेकिन फसल में निकला परिवारवाद: केशव मौर्य

keshav maurya

keshav maurya

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) ने सोमवार को एक बार फिर सामजवादियों पर हमला बोला है। उन्होंने नाम लिए बगैर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के समाजवाद को कटघरे में खड़ा किया है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) ने ट्वीट कर कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया जी ने तो बीज समाजवाद का बोया था लेकिन दुर्भाग्य से फसल में परिवारवाद निकला। यह पहल मौका नहीं है जब केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है।

विधान सभा सत्र के दौरान केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच गहमागहमी किसी से छिपी नहीं है। उसके बाद से वह लगातार अखिलेश यादव पर हमलावर दिख रहे हैं।

एसजीपीजीआई के चिकित्सकों ने बिना आपरेशन फेफड़े में फंसी गोली निकाली

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव इस समय पश्चिम उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर निकले हैं।

Exit mobile version