Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हंगामे के कारण लगातार दूसरे दिन लोकसभा में नहीं चला प्रश्नकाल

Lok Sabha

Lok Sabha

नयी दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) में संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने आज लगातार दूसरे दिन जबरदस्त हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल शुरू होते ही सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया, विपक्षी दलों के सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाते हुए आसन के सामने आकर हंगामा करने लगे। श्री अग्रवाल ने हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

गौरतलब है कि संसद की दर्शक दीर्घा से तीन दिन पहले दो दर्शकों ने सदन में कूदकर रंगीन धुंआ सदन में छोड़ा जिन्हें सदस्यों ने पकड़ कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया था। विपक्षी दल इसे संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक बताकर लगातार हंगामा कर रहे हैं। हंगामा करने के कारण विपक्ष के 14 सदस्यों को शेष सत्र के लिए सदन से निलंबित किया गया है।

विपक्षी दलों का कहना है कि भाजपा के जिस सांसद की मदद से उपद्रवी संसद में पहुंचे उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय इस मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछने के कारण विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा रहा है जो अनुचित है।

Exit mobile version