Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित

Lok Sabha

Lok Sabha

नयी दिल्ली। मणिपुर मुद्दे (Manipur) पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा (Lok Sabha ) में मंगलवार को भी प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

पूर्वाह्न 11 बजे सदन के समवेत होते ही लोकसभा (Lok Sabha ) अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की, विपक्षी दलों के सदस्य सदन के बीचोबीच आकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। श्री बिरला ने इस बीच प्रश्न पूछने के लिए सदस्यों के नाम पुकारे। शोरगुल के बीच ही केन्द्रीय पंचायतीराज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल और केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये।

इस दौरान भी विपक्षी दलों सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते रहे। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मणिपुर मुद्दे पर सदन में आकर बयान देने की मांग भी कर रहे थे। विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां भी लिए हुए थे।

नूंह में कर्फ्यू, इन जगहों पर शिक्षण संस्थान-इंटरनेट बंद

नारेबाजी और शोरगुल थमता न देख श्री बिरला ने सदन (Lok Sabha ) की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

उल्लेखनीय है कि मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे और शोरगुल के कारण 20 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र के दौरान आज प्रश्नकाल तक सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल सकी है।

Exit mobile version