लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों आजमगढ़ और रामपुर पर उपचुनाव के लिए मतदान (Voting) हो रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 9 बजे तक लोकसभा की सीटें आज़मगढ़ में 9.21℅ मतदान हुआ है। जबकि रामपुर में 9 बजे तक 7.86% मतदान (Voting) हुआ।
कड़ा मुकाबला
उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ की सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खाली की है। सपा ने उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है। भाजपा के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और बहुजन समाज पार्टी के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली मैदान में हैं। आजम खान के पूर्व निर्वाचन क्षेत्र रामपुर में खान के करीबी आसिम रजा का मुकाबला भाजपा के घनश्याम लोधी से है। कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है।
भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने रामपुर के दरियापुर पोलोंग बूथ पर मतदान किया। उन्होने कहा, जुनून और जज्बे के साथ अपने मत का इस्तेमाल करें।