Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Lok Sabha Election: सपा ने जारी की छठी लिस्ट, पीलीभीत से इस दिग्गज को बनाया प्रत्याशी

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इसमें छत प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। यूपी की सबसे चर्चित सीट बनी पीलीभीत पर भी समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है।

समाजवादी पार्टी ने संभल से जियार्उरहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, गौतमबुद्धनगर से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र एस.बिंद सपा प्रत्याशी बनाया है।

49 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान

इससे पहले सपा 43 नामों का एलान कर चुकी थी, छठी सूची के बाद से अब यह संख्या 49 हो गई है। हालांकि यह संख्या वास्तविकता में 48 है, क्योंकि इंडिया गठबंधन होने के बाद वाराणसी लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है तो पार्टी को वहां से अपना उम्मीदवार हटाना होगा।

Lok Sabha Election: पहले चरण के लिए नामांकन शुरू, इतनी जमा करनी होगी जमानत राशि

इसके अलावा संभल से सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो जाने के बाद सपा ने उनके बेटे जियाउर्रहमान बर्क को उम्मीदवार घोषित किया है।

Exit mobile version