नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में तीसरे चरण की 93 सीटों पर आज मंगलवार 7 मई को सुबह से मतदान जारी है। तीसरे चरण में अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और डिंपल यादव समेत करीब 1300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत शाम तक ईवीएम में कैद हो जाएगी। वहीं, तीसरे चरण के मतदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने अभी अपने मतधिकार का प्रयोग किया।
तीसरे चरण के मतदान के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार प्रयोग किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘आज तीसरे चरण का मतदान है. हमारे देश में ‘दान’ का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए। अभी 4 राउंड की वोटिंग बाकी है. गुजरात में एक मतदाता के रूप में, यह एकमात्र स्थान है जहां मैं नियमित रूप से मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं…’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘भारत की चुनाव प्रक्रिया, चुनाव प्रबंधन दुनिया के लोकतंत्रों के लिए सीखने के लिए एक उदाहरण है। दुनिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों को एक केस स्टडी करनी चाहिए। करीब 64 देशों में चुनाव हैं और सभी की तुलना होनी चाहिए। यह वर्ष लोकतंत्र के उत्सव की तरह है… मैं देशवासियों से फिर कहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र का उत्सव मनाएं।’
अमित शाह ने सपरिवार किया मतदान
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह और बेटे BCCI सेक्रेट्री जय शाह के साथ अहमदाबाद के मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोटिंग के बाद अमित शाह मंदिर पहुंचे और भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी के गुंडुगुर्थी गांव में किया मतदान
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी के गुंडुगुर्थी गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने बारामती के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘मजबूत लोकतंत्र में संविधान को केंद्र में रखना चाहिए और तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, इसे शांतिपूर्वक संपन्न कराना चाहिए।’