नई दिल्ली. पेगासस जासूसी, किसान की समस्या और महंगाई के साथ कई दूसरे मुद्दों को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है। गुरुवार को दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद राज्यसभा में 12 बजे तो लोकसभा में 12:30 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लोकसभा 11 बजे शुरू होने के बाद 2 बार स्थगित की गई।
ममता आज नितिन गडकरी से करेंगी मुलाकात, NCP चीफ पवार से भी मिलेंगी आज
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्षी सांसदों के बर्ताव पर नाराजगी जताते हुए बुधवार को हुई पर्चा फाड़ने की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि सांसदों को ध्यान रखना चाहिए कि इस तरह की घटनाएं संसद में न हों। आगे ऐसा होता है तो एक्शन लिया जाएगा। बता दें बुधवार को लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने स्पीकर की तरफ पर्चे फेंके और खेला होबे के नारे लगाए थे।