नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव (Lok Sabha Speaker Election) में विपक्षी इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस नेता के सुरेश अपना उम्मीदवार बनाया है, जिसको लेकर टीएमसी महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने आपत्ति जतायी थी। जिसके बाद टीएमसी की ओर से विपक्ष को समर्थन न देने की आशंका जतायी जा रही थी। हालांकि, अब खबर आ रही है कि विपक्ष के उम्मीदवार के समर्थन के लिए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) को मनाया लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को समर्थन के लिए मना लिया है। राहुल ने टीएमसी प्रमुख से करीब 20 मिनट से बात कर टीएमसी को साध लिया है।
कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मंगलवार शाम 5 बजे बातचीत हुई थी। जिसके बाद मंगलवार रात विपक्षी इंडिया गठबंधन की मीटिंग हुई, इस मीटिंग में टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) और कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) भी शामिल थे।
भारत में पहली बार लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव, ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने के. सुरेश को उतारा
इससे पहले टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि इस बारे में उनकी पार्टी से कोई सलाह नहीं ली गई है। किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया। यह एकतरफा फैसला है। के सुरेश को समर्थन के बारे में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी अंतिम फैसला लेंगी।
खबर यह भी है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मंगलवार दोपहर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता से बात की थी। दोनों ने अध्यक्ष और विपक्ष की तरफ से भाजपा उम्मीदवार के सामने प्रत्याशी उतारने के मुद्दे पर बात की थी।’