Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में पहली बार लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव, ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने के. सुरेश को उतारा

Lok Sabha Speaker

Lok Sabha Speaker

नई दिल्ली। देश के इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) के चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। स्पीकर पद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आम सहमति नहीं बनी। सत्ता पक्ष ने ओम बिरला को स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्ष ने के सुरेश को इस पोस्ट के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। इस तरह बुधवार यानी 26 जून को 72 साल से चली आ रही परपंररा टूट जाएगी क्योंकि आजादी के बाद से सर्वसम्मति से स्पीकर (Lok Sabha Speaker) का चुनाव होता रहा है, लेकिन इस बार सत्ता पक्ष और विपक्ष में सहमति नहीं बन पाई। पहले ऐसी खबरें थीं कि स्पीकर पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष में सहमति बन गई है। विपक्ष ने ओम बिरला के नाम पर हामी भर दी है।

विपक्ष की तरफ से कहा गया कि वह स्पीकर पद (Lok Sabha Speaker) के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद उसे चाहिए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल रात जब विपक्ष के नेताओं को फोन किया था तो तमाम नेताओं ने कहा था कि स्पीकर के पद पर एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे पर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजीजू ने लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों पर आम सहमति बनाने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव और ममता बेनर्जी से बात की है। साथ ही एनडीए के सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओ से भी बात की थी। वहीं, डिप्टी स्पीकर को लेकर उन्होंने कहा था कि वो फोन पर इसकी जानकारी देंगे लेकिन राजनाथ सिंह की तरफ से कोई फोन नहीं गया। इसके बाद विपक्ष ने के सुरेश को स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया।

ओम बिरला होंगे NDA के स्पीकर पद के उम्मीदवार, विपक्ष का बन सकता है डिप्टी स्पीकर

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि आज अखबार में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करना चाहिए। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को फोन किया और उनसे स्पीकर को समर्थन देने को कहा। पूरा विपक्ष कहता है कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि वे मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से वापस बात करेंगे, लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि ‘राजनाथ सिंह Rajnath Singh) ने मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)  से बात की। हमने राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को कहा है कि हम स्पीकर पद पर उनके उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए।

विपक्ष को मिलना चाहिए डिप्टी स्पीकर का पद: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव (SP President and MP Akhilesh Yadav) ने स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव को लेकर कहा कि ‘सब कुछ जल्द ही साफ हो जाएगा। विपक्ष की मांग है कि डिप्टी स्पीकर पद उन्हें मिलना चाहिए और हमारी पार्टी का भी यही स्टैंड है।

Exit mobile version